प्रषासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को लसाडिया उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय बलीचा में षिविर आयोजित हुआ।

 प्रषासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को लसाडिया उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय बलीचा में षिविर आयोजित हुआ।


षिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लसाडिया सुरेन्द्र बी. पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित षिविर में बुधवार को कुल 46 परिवेदनाएं पंजीकृत की गई। जिसमें 16 पेंषनधारियों को षिविर स्थल में ही पेंषन पीपीओ जारी किया। जाति प्रमाण पत्र के 3 आवेदन, मूल निवास प्रमाण पत्र के 5 आवेदन लिये। आयुर्वेद विभाग के डॉ. अंजली मीणा ने वरीष्ठ नागरिकों में 31 मरीजों को दवाई दी। रोडवेज विभाग में पास के 13, मानसिक रोगी के 1 पास के आवेदन लिये। बैंक मित्र ने 5 सुरक्षा बीमा, 1 जीवन ज्योति बीमा किया गया। सरस डेयरी विभाग में 16 नये सदस्य बनाये। पशुपालन विभाग में 149 पशुओं को कर्मीनाषक दवाई दी। 36 पशुओं का उपचार व 6 किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन लिए गये। होम्योपेथिक चिकित्सा विभाग के 58 मरीजों को ओषधी दी गई। सहकारिता विभाग के 70 सदस्यों को 8 लाख का ऋण वितरण किया। जलदाय विभाग में 3 हेण्डपम्प मरम्मत किए। पंचायतीराज विभाग में 3 पट्टे जारी किये एवं 21 के आवेदन लिये। 2 मृत्यु प्रमाण-पत्र  जारी किए। शुद्धि पत्र धारा 166 के 22, धारा 136 के 10, विरासत नामान्तरण के 20, कोर्ट प्रकरण के 4, जमाबन्दी के 54, आवेदन आये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी. पाटीदार, प्रधान लीला देवी मीणा, उप प्रधान धनराज पटेल, विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल मीणा, नायब तहसीलदार नारायण लाल सुथार, सरपंच श्रवण कुमार मीणा सहित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

शिविर में सैनिक कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जल संसाधन सिंचित क्षैत्र विकास विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे। षिविर में देरी से आने पर चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कूण पीएचसी चिकित्साधिकारी डॉ. लोकेष मीणा के षिविर में दोपहर 2 बजे पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

टिप्पणियाँ