---प्रतापगढ़---
सुभाष तिवारी लखनऊ
मेडिकल कालेज में चोरी की वारदात को हल्के में ले रही प्रतापगढ़ पुलिस,
मेडिकल कालेज से सीबीसी मशीन चोरी होने का मामला,
चोरी के दो दिन बाद भी चोरों तक नही पहुच पाई पुलिस,
मामूली चोरी समझ कर मामले को हैंडल कर रही है नगर कोतवाली पुलिस,
अस्पताल में चोरी की घटना रोकने में नाकाम पुलिस अब खुलासा करने में हाफ रही है,
शराब गोदाम के मैनेजर से आठ लाख की लूट के मामले में 15 दिन बाद भी खुलासा नही,
चोरों पर नही हुआ सख्त एक्शन तो सरकारी दफ्तरों में बढ़ सकती है चोरी की वारदात,
5 नवम्बर को ताला तोड़ मेडिकल कालेज से सीबीसी मशीन उठा ले गए थे बेखौफ चोर,
पूरी वारदात सीसीटीवी में हुई थी कैद,
प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चोरों ने दी बड़ी चुनौती,