महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लसाडिया में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया

 वीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज 

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लसाडिया में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया









जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री भंवर लाल जी शर्मा ने की विज्ञान मेले में पोस्टर प्रतियोगिता मॉडल प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग ,सेमिनार, क्विज ,प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले  प्रतिभागियों का चयन जिला स्तर विज्ञान मेले हेतु किया गया l पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान भव्या चौधरी  तथा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान रवीना मीणा ने प्राप्त किया क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावेश वेद ने प्राप्त किया विज्ञान मेला प्रभारी श्री मोहित कुमार जी रेगर व श्री प्यार चंद्र जी रेगर ने सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि समय-समय पर ऐसे सह शैक्षिक आयोजन विद्यालय में होते रहने चाहिए जिस से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है l

टिप्पणियाँ