गौड़ ब्राह्मण महासभा ने महमिया का किया सम्मान

 गौड़ ब्राह्मण महासभा ने महमिया का किया सम्मान


जयपुर/ झुंझुनूं(सुरेशसैनी) राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा ने प्रदेशाध्यक्ष विजय हरितवाल एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पंकज प चलंगिया  के नेतृत्व में जयपुर स्थित कार्यालय पर गत 17 अक्टूबर को हुए विप्र परिचय सम्मेलन में झुंझुनू जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं शानदार प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने पर प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया का साफा माला पहना , सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर अध्यक्ष हरितवाल ने कहा कि महमियां जिले के ऊर्जावान एवं समाज के प्रति निष्ठावान सामाजिक कार्यकर्ता है, जो समय समय पर प्रदेश में अपनी भागीदारी निभाते हैं । ब्राह्मण युवक-युवती विवाह परिचय सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा समाज को एकजुट करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर उमाशंकर महमिया को गौड ब्राह्मण महासभा द्वारा सम्मानित किया गया है और यह आशा करते हैं की सदैव इनकी सेवाएं समाज को अनवरत मिलती रहेगी । महमियां विदेशों में रहने वाले समाज के प्रवासियों को मिलकर समाज हित में अनेक अनुकरणीय कार्य करने हेतु प्रेरित करने व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। इस अवसर पर नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संस्थान के निवर्तमान अध्यक्ष  राजेश शर्मा, एवं सज्जन शर्मा मनफरा वाले,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ