राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंगबॉल में राजस्थान ने जीता रजत पदक

 राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंगबॉल में राजस्थान ने जीता रजत पदक




✍️ दिनेश मेघवाल


आबूरोड़ सिरोही। राजस्थान के खिलाड़ियों की झोली में बरसी चांदी राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए जीता रजत पदक, शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा महाराष्ट्र के नन्दगाँव में महाराष्ट्र शूटिंगबॉल संघ के तत्वावधान में 12 से 14 नवम्बर तक आयोजित 40वी जूनियर शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप में राजस्थान की जूनियर शूटिंगबॉल टीम ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। शूटिंगबॉल संघ राजस्थान के महासचिव ओपी माचरा ने बताया कि राजस्थान के छात्र वर्ग जुनियर शूटिंगबॉल टीम ने मेजबान महाराष्ट्र की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां पंजाब से कड़े मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता हैं। इस 40वी जूनियर शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप में 25 राज्यो की टीमो ने भाग लिया। नंदगांव महाराष्ट्र में सम्पन्न 40वी राष्ट्रीय स्तर जूनियर चैंपियनशिप में राजस्थान बालक वर्ग में रजत पदक जीता राजस्थान शूटिंगबॉल के महासचिव व शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव मेम्बर ओपी माचरा ने बताया कि सेमीफाइनल मैच में राजस्थान ने महाराष्ट्र को हराकर फाइनल पहुँची जहाँ पंजाब के साथ हुए मुकाबले में राजस्थान की टीम उपविजेता रहकर रजत पदक प्राप्त किया शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रवीन्द्र तोमर ने नगद इनाम मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया महासचिव माचरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान की शूटिंगबॉल टीम ऐतिहासिक प्रदर्शन किया हैं इससे पहले हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में भी राजस्थान शूटिंगबॉल सब जूनियर टीम ने स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किये थे महासचिव माचरा ने बताया कि शूटिंगबॉल को राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण ओलम्पिक में शामिल किया गया है यह खेल ग्रामीण स्तर पर सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है अब खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु उचित प्लेटफार्म मिलेगा। आयोजक सचिव अतुल निकम ने बताया कि जुनियर शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप के समापन पर नन्दगाँव शिवसेना के विधायक सुहास अन्ना मुख्यातिथि थे जिन्होंने विजेता टीमो को पुरस्कृत किया और राजस्थान शूटिंगबॉल टीम के खिलाड़ियों को रजत पदक जीतने पर मैडल पहनकर सम्मानित किया। राजस्थान शूटिंगबॉल टीम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर खिलाड़ियों को राजस्थान शूटिंगबॉल संघ अध्यक्ष एवं विधायक मुकेश भाकर, उपाध्यक्ष एडवोकेट भागचंद कुमावत, कोषाध्यक्ष शक्की मोहम्मद, इंदुराज शर्मा, भूपेंद्र त्यागी, दयानन्द एजुकेशन ग्रुप निदेशक देवाराम ठोलिया, शैलेंद्र सिंह राठौड़ आबूरोड, राम किशोर प्रजापत नागौर, शूटिंगबॉल खिलाड़ी शंकर गोदारा सहित ने बधाई देकर खुशी का इजहार किया।

टिप्पणियाँ