मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज मैरी लुकस स्कूल एंड कॉलेज शाखा के कर्मचारी नहीं चला पा रहें है घर का खर्च कर्मचारियों के हालात बेहद दयनीय



 मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज मैरी लुकस स्कूल एंड कॉलेज

 शाखा के कर्मचारी नहीं चला पा रहें है घर का खर्च  कर्मचारियों के हालात बेहद दयनीय


। 


प्रयागराज,

सुभाष तिवारी लखनऊ


 मिशन रोड  बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज सीबीएससी बोर्ड कटरा प्रयागराज मिशन रोड  शाखा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की हालात बहुत दयनीय हो चुकी है । कर्मचारियों ने सिटी न्यूज़ हल्ला बोल  के समवादाता से बात करते हुए बताया कि 

कोरोना काल में उनको वेतन नहीं दिया जा रहा था। अब जबकि स्थिति ठीक हो चुकी है फिर भी कर्मचारियों को वेतन के नाम पर 5000 रुपए पकड़ा दिए जाते हैं , ऐसे में उनका घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि उनकी कमाई का एक मात्र साधन स्कूल से मिलने वाला वेतन है। ऐसी स्थिति में कर्मचारी ना ही अपने बच्चों को पढ़ा सक रहें  हैं ना और ना ही दो वक्त की रोटी खिला पा रहें हैं , कर्मचारियों को यह भी कहना है की पी०एफ० और बीमा के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। उनका आरोप है कि सरकार के नियम के विरुद्ध उनसे काम लिया जाता है और नियमानुसार उनको वेतन नहीं दिया जाता है । स्कूल के अधिकारी सफ़ाई कर्मियों से अपने घरों का पूरा काम तक कराते हैं और मना करने पर उनको प्रिन्सिपल योजना लाल के कान भर कर निकाल दिया जाता है। यहाँ तक कि ऑफ़िस के अधिकारी उनसे गाली गलौच से बात करते हैं और जाति सूचक गालियाँ देते हैं। कर्मचारियों ने बिशप पीटर बलदेव से गुहार लगाई है कि वह इन सभी मुद्दों पर कार्यवाही करें और कर्मचारियों को पूरा वेतन समय पर दिया जाए, और डायसेस ऑफ़ लखनऊ के अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में डाययसेस के कर्मचारियों के बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा का प्रावधान बनाया जाय। अन्यथा डाययसेस ऑफ़ लखनऊ के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कमिशनर श्रम विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी माँगो को प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts