झुंझुनू,(सुरेशसैनी) प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती
है, इस उक्ति को सार्थक कर दिखाया झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल के पूर्व विद्यार्थी मुबस्सिर और जीशान ने। अपनी लगन और मेहनत से 2021 की नीट परीक्षा में चयनित होकर इन्होंनें यह साबित कर दिया कि पूर्ण मनोयोग से किया गया कोई भी कार्य निष्फल नहीं होता। विद्यालय प्रधानाचार्य आशा दडिय़ा राव ने प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में दोनों विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि मुबस्सिर 2017 और जीशान 2019 के बैच के झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी हैं, जिन्होंनें औसत से उपर उठकर 10वीं में 93 और 95 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे। नीट में जीशान ने 650 तथा मुबस्सिर ने 649 अंक अर्जित किए हैं। इस अवसर पर जीशान के अभिभावक जनाब मुमताज अली का भी विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया। उन्होंनें विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के अच्छे प्रबंधन व अपने विषय में महारथ हासिल गुरूजनों के सफल प्रयासों के कारण ही हासिल गुरूजनों के सफल प्रयासों के कारण ही यह सब संभव हो सका है। दोनों विद्यार्थियों ने भी विद्यालय के अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए और यह बताया कि गुरूजनों से बढ़कर इस दुनिया में कोई भी मार्गदर्शक नहीं हो सकता है। इसलिए उनका अनुसरण हमारे जीवन को तराश देता है। उप प्रधानाचार्या विमला झाझडिय़ा ने दोनों विद्यार्थियों और उनके अभिभावक का धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यापक कमल शर्मा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने दोनों विद्यार्थियों तथा झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल टीम को इस शानदार सफलता के लिए मंगल कामना की।