विद्युत दुर्घटना के बारे मे रखी जाने वाली सावधानी

 विद्युत दुर्घटना के बारे मे

रखी जाने वाली सावधानी



राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंढा- भिंडा मे प्रशासन गांव के संग अभियान में आज दिनांक 08 नवंबर 2021 को

सेवानिवृत्त अभियंता श्री विनोद कुमार शर्मा के द्वारा विद्युत दुर्घटनाओं के समय रखी जाने वाली सावधानी से बचाव

की विस्तृत जानकारी दी गई।

विद्यार्थियों ने अनुशासन का परिचय देते हुए जिज्ञासा वश प्रश्न पूछे। व रुचि रखते हुए वार्ता का लाभ लिया।

इस अवसर पर स्थानीय सरपंच 

श्री शिवलाल स्वामी

श्री बुंटी राम

श्री मति पूनम कुमारी

सुश्री पूनम स्वर्णकार

श्री गोपी राम

श्री मंगल मीणा

श्री विकास मीणा

उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ