लखनऊ
सुभाष तिवारी लखनऊ
कृषि कानून वापसी के एलान के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का बयान
,
600 किसानों की इसी धरना प्रदर्शन नमें मौत हो गई थी तब प्रधानमंत्री जी के ध्यान नही गया जन किसानों की तरफ कभी उन किसानों के बारे में नही सोचा, लेकिन जब उनको अहसास हो गया है कि उत्तर प्रदेश में उनकी सत्ता जा रही है किसान उनके विरोध में खड़ा है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 340 km का सफर रथ से किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर , भारतीय जनता पार्टी ने देखा कि लाखों का हुजूम रातभर जनक स्वागत के लिए खड़ा रहा अहसास हो गया कि सत्ता जा रही है सत्ता जाने के डर जब सताए लगा तो किसान बिल वापस ले लिया ।