अवैध शराब संग धराये आरोपी, गये जेल

 अवैध शराब संग धराये आरोपी, गये जेल


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियो को अवैध देशी शराब के साथ धर दबोचा। कोतवाली के दरोगा राजेश कुमार ने बुधवार की सुबह मेढावां गांव के रमन का पुरवा मे दबिश देकर तीन आरोपियो को अवैध शराब को लेकर बिक्री के प्रयास मे धर दबोचा। पुलिस ने रमन का पुरवा निवासी सुदर्शन के पुत्र रोहित तथा अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना के पूरे मिसवाह गांव निवासी रामदास के पुत्र ताराचंद्र व छोटेलाल के पुत्र गणेश को अवैध शराब के साथ पकड़ा। तीनों आरोपियो के पास से प्लास्टिक की पिपिया मे दस दस लीटर अवैध शराब बरामद हुई। आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम का केस दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया।

टिप्पणियाँ