जिला कलेक्टर ने हेतमसर में बांटे पट्टे

 जिला कलेक्टर ने हेतमसर में बांटे पट्टे



आमजन ने राज्य सरकार को दिया धन्यवाद


झुंझुनूं, 16 नवंबर। राज्य सरकार की तरफ से ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘प्रशासन गांव के संग अभियान’ के तहत आयोजित शिविर का चाव लोगों में देखते ही बन रहा है। मंगलवार को हेतमसर में आयोजित शिविर में भी लोगों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर शिविर में निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने ग्रामीणों को पट्टे भी वितरित किए। ग्रामीणों ने पट्टे लेकर खुशी जाहिर की और बताया कि वषोर्ं से लंबित मांग का पूरा होना उत्साहजनक है। लोगों ने राज्य सरकार को इस तरह के कैंप के आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने इस मौके पर जन सुनवाई भी की। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने गांव में जलभराव की समस्या, मच्छरों का प्रकोप, आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या की समस्या के बारे में अवगत कराया। जिस पर जिला कलेक्टर ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, एसीईएम दमयंती राठौड़ समेत संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने इस मौके पर मुख्यमंतर््ी निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की। वहीं महिलाओं के लिए आज से शुरू हो रही निशुल्क पेड वितरण योजना के बारे में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि महिलाओं के लिए यह योजना संजीवनी साबित होगी, इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जिला कलक्टर यूडी खान ने सीएमएचओ को जलभराव वाले क्षेत्रें में एलएमओ का छिड़काव करने के करवाने के निर्देश दिए, ताकि मच्छर नहीं पनपे। शिविर में पट्टा लेने के बाद लाभार्थियों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए सेल्फी बूथ पर मुख्यमंतर््ी अशोक गहलोत की फोटो के साथ सेल्फी भी ली। इस मौके पर एसीईएम दमयंती राठौड़ और सरपंच खुशबू देवी भी मौजूद रहीं।


नेत्रहीन अमीन खान को सहायता पहुंचाने के निर्देश ः शिविर में नेत्रहीन अमीन खां को देखकर संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला कलक्टर उमरदीन खान स्वयं चलकर उनके पास पहुंचे और कैंप में आने का कारण पूछा। जिस पर आमीन खां ने मृदा कार्ड जारी नहीं होने की बात बताई। जिसके बाद जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अमीन खां का मृदा कार्ड जारी करने का लंबित प्रकरण तुरंत प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। वहीं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को भी आमिर खान को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलेक्टर ने आबूसर में आयोजित मुख्यमंतर््ी निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर का भी निरीक्षण करते हुए यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


                            -----------

टिप्पणियाँ