किसी का जीवन बचा सके ऐसा ही जन्म दिवस मनाना चाहिए - कमल कांत शर्मा

 नायक के जन्मदिवस पर 52 यूनिट रक्तदान

किसी का जीवन बचा सके ऐसा ही जन्म दिवस मनाना चाहिए - कमल कांत शर्मा



झुंझुनूं(सुरेशसैनी) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंत्री मुकेश नायक के जन्मदिवस पर मोड़ा पहाड़ स्थित जेपी नायक कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने 52 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कमल कांत शर्मा ने कहा कि परोपकार व किसी का जीवन बचा सके ऐसा जन्मदिवस सभी मनावे । शर्मा ने मुकेश नायक को उनके जन्मदिवस पर बधाई देते हुए कहा कि कर्म ही मनुष्य की श्रेष्ठता को बनाता है, इस प्रकार से मानवता की सेवा हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्होंने महानता का परिचय दिया है। यही रक्त किसी के प्राणों को बचा कर किए गए प्रयासों को सफल बनावेगा । मेट्रो हॉस्पिटल की टीम ब्लडबैंक इंचार्ज जयदीप के नेतृत्व में 52 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर विनोद , मोती, योगेंद्र सिंह, प्रेम नायक , पप्पू नायक , दीपचंद, प्रदीप ,अंकित पांडे , बिहारी लाल , पवन सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभी रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक दिया गया।

टिप्पणियाँ