बाल दिवस पर किया स्काउट गाइड के स्टीकर (फ्लैग) का विमोचन

 बाल दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित

बाल दिवस पर किया स्काउट गाइड के स्टीकर (फ्लैग) का विमोचन


झंुझुनूं 14 नवम्बर। देश के प्रथम प्रधानमंत्राी जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस यानी बाल दिवस को जिला प्रशासन द्वारा


समारोह पूर्वक झुंझुनूं शहर के नेहरू पार्क में मनाया गया। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने इस मौके पर स्व. नेहरू को पुष्पांजली अर्पित करते हुए उपस्थित बच्चों को पंडित नेहरू के जीवन और कृतित्व के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने भी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।  इस दौरान स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार स्काउट गाइड स्थापना दिवस 7 नवम्बर के उपलक्ष्य में 10 रूपये प्रति स्टीकर(फ्लैग )  बिक्री हेतू जारी किया गया ।  स्काउट सीओ महेश कालावत और सीओ गाइड सुभिता महला ने बताया कि झुंझुनूं जिले में स्टीकर फ्लैग का विमोचन बाल दिवस कार्यक्रम के बाद जिला कलक्टर यूडी खान, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग , विप्लव न्यौला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी शैलेष खैरवा, तहसीलदार अजीत जानू, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारीयों ने किया ।जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने बताया कि स्टीकर विधालयों के माध्यम से छात्रा-छात्राओं स्काउट गाइड द्वारा आमजन में स्टीकर वितरित कर धनसंग्रह किया जाकर एकत्रित राशि राज्य मुख्यालय जयपुर भिजवाई जायेगी। इस दौरान यादराम आर्य, रामदेव सिंह, नरेश तंवर, विजय गर्वा, हेमराज, कृष्णकुमार, सुमन शर्मा,दिनेश कुमार व विक्रम सहित 200 से अधिक रोवर रेंजर्स एवं प्रशिक्षु स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ