कलात्मक झांकियों के सम्मोहन से बंधेंगे दर्शक, जगमगाती रोशनी से गुलजार होगा पट्टी नगर*

 *कलात्मक झांकियों के सम्मोहन से बंधेंगे दर्शक, जगमगाती रोशनी से गुलजार होगा पट्टी नगर*


सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेंले में शोभा बढ़ाने के लिए एकता कलात्मक झांकी और विद्युत मंडल आज शाम 6:00 बजे से रायपुर रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के सामने और आसपास के क्षेत्र में अपनी छटा बिखेरेगा। कलात्मक झांकी प्रदर्शन के लिए जहां जनपद सहित गैर जनपद से भी झांकी के कलाकार अपनी मनमोहक छटा के साथ आकर्षक नृत्य दिखाने के लिए आते हैं वही पट्टी नगर सहित आसपास के गांव के लोगों के लिए जहां भरत मिलाप आकर्षक का केंद्र तो रहता ही है वहीं एकता कलात्मक झांकी और विद्युत मंडल का नजारा देखने के लिए जरूर पहुंचते हैं सारी रात जहां पट्टी नगर जगमगाती लाइटों से गुलजार रहता है और साउंड सिस्टम के शोर में कहीं खो जाता है वही एकता कलात्मक झांकी और विद्युत मंडल मैं लोगों की भीड़ बनी रहती है ।

*सामाजिक समरसता, एकता और भाईचारे का संगम है एकता कलात्मक झांकी*

पट्टी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पिता कलात्मक झांकी और विद्युत मंडल का प्रदर्शन सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है बल्कि यह आपसी भाईचारा प्रेम और एकता का भी संदेश देता है । पट्टी की ऐतिहासिक मेले और भरत मिलाप  की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि भी इसी प्रेम और एकता को कायम करने के लिए 1910 में सेवाराम ने इसकी शुरुआत की थी वहीं पट्टी रायपुर रोड पर युवाओं का उत्साह ने 5 साल पहले इसकी शुरुआत किया जो धीरे-धीरे इसका कारंवा बढ़ता ही जा रहा है। सभी धर्म और समुदाय के लोग आपसे प्रेम और एकता के साथ बड़े ही उत्साह के साथ कलात्मक झांकी के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिससे आपसी भाईचारा मजबूत होता है।

टिप्पणियाँ