बच्चो को विटामिन की खुराक दी गई।

 शिविर में महिला पर्यवेक्षक विमलेश कुमारी व पूर्व प्राथमिक शिक्षक सुभाष सैनी, मंजू प्रचेता की उपस्थिति में आज दिनांक 17-11-2021 प्रशासन गावों के संग अभियान ग्रामपंचायत नांगल गोविन्द में नौ  आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व आशा सहयोगनि और सहायिका को एसडीएम राहुल जैन तहसीलदार कृष्णा शर्मा व पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी द्वारा  प्रशस्ति पत्र  व पांच महिलाओ की गोद भराई अन्न प्राशन व प्रवेशोत्सव व छोटे बच्चो को विटामिन की खुराक दी गई।


टिप्पणियाँ