कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा
सुभाष तिवारी लखनऊ
लालगंज, प्रतापगढ़। कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियो के खिलाफ कूटरचना कर बैनामा कराये जाने को लेकर पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। सांगीपुर थाना के देउम पूरब, चौधरी का पुरवा निवासी कल्लूराम वर्मा की पत्नी सरयू देवी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती सोलह नवंबर को टेकनियापुर गोपालपुर थाना सांगीपुर निवासी शिवकुमार पुत्र शिवाशंकर सरोज, लालती देवी पत्नी वैद्यनाथ सरोज, विश्राम के पुत्र रामदेव व सुरेंद्र नाथ के पुत्र सुशील ने लालगंज निबंधन कार्यालय पहुंचकर उसके द्वारा बैनामा की खरीदी गई जमीन का जालसाजी कर अपने नाम बैनामा करा लिया। जानकारी होने पर पीडिता ने पुलिस को तहरीर दी। जांच के नाम पर पुलिस केस नही दर्ज कर रही थी। इस पर पीड़िता ने कोर्ट मे फरियाद की । कोर्ट की फटकार पर मंगलवार की रात आरोपी शिवकुमार समेत चार के खिलाफ धोखाधडी तथा जालसाजी समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया गया है।