चंद्रा कोचिंग में छात्रों का जमकर बवाल, फीस लेकर न पढ़ाने का है आरोप

 **चंद्रा कोचिंग में छात्रों का जमकर बवाल, फीस लेकर न पढ़ाने का है आरोप


**

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज: अल्लापुर स्थित चंद्रा कोचिंग में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल किया। विद्यार्थियों का आरोप है की संचालकों ने नामी अध्यापकों द्वारा पढ़ाईं और उनसे सीधे ऑनलाइन 

समस्या समाधान का वादा कर टीईटी कोर्स की मोटी फीस वसूली थी। पर चार महीने बीत गए और कोई भी ढंग का अध्यापक उनको पढ़ाने नहीं आया।


आज छात्रों ने संस्थान में प्रदर्शन कर कोई भी काम नहीं होने दिया। छात्रों ने फैकल्टी में से किसी भी व्यक्ति को अंदर आने-जाने नहीं दिया। संस्थान के गेट पर छात्र बवाल करते रहे। 


अपनी मांगों को लेकर छात्र आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। उनका कहना है की छात्रों का भविष्य प्रबंधन की वादा खिलाफी के कारण दांव पर लगा हुआ है जिससे छात्र काफी आक्रोशित हैं।

टिप्पणियाँ