प्रयागराज कालिंदीपुरम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर हुए गिरफ्तार

 प्रयागराज कालिंदीपुरम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर हुए गिरफ्तार

 

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज, थाना धूमनगंज अतर्गत राजरूपपुर चौकी क्षेत्र कालिंदीपुरम में इनदोनो चोरो का आतंक व्याप्त है आये दिन चोरी की घटना घटित होती रहती थी जिससे स्थानीय नागरिक काफी भयभीत थे जिसको लेकर राजरूपपुर चौकी प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में गठित टीम के साथ बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर चोर राजेश कुमार गौतम, रमेश कुमार गुप्ता व राहुल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर उनसे 9500 बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया 


पुलिस उपमहारिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंर्तगत पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्रधिकारी द्वितीय, प्रभारी निरीक्षक थाना धूमनगंज तारकेश्वर राय के पर्यवेक्षक में राजरूपपुर चौकी प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर की सूचना पर 120 फिट रोड के पास से राजेश कुमार गौतम, भाई रमेश कुमार गौतम पुत्र मैकूलाल निवासी वरसाना राजरूपपुर, व राहुल कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 अशोक कुमार निवासी सुगम विहार निवासी को गिरफ्तार किया गया जिनसे मौके पर 9500 रुपया बरामद कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया


राजरूपपुर उपनिरीक्षक सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की  घटना को लेकर गठित टीम कई दिनों से अपराधियो की खोजबीन कर रहे थे सोमवार को मुखबिर की सूचना पर 120 फिट रोड पर निगरानी रखी गई थी अर्धरात्रि करीब 1,55 पर उक्त अपराधीगण दिखाई दिए तभी गठित टीम ने उन्हें धरदबोचा और थाने ले लाई 

पूछताछ के दौरन अभियुक्तों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली जिसपर अभियुक्त राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि राजू जनरल स्टोर राधकुंज कालिंदीपुरम से भाईदूज 6,नवम्बर को 25 हजार और कुछ राशन सामग्री की चोरी की थी जिसमे राजेश कुमार गौतम भाई रमेश कुमार गौतम शामिल थे चोरी की गई राशि मे राहुल गुप्ता को 12 हजार, रमेश कुमार को 5 हजार और राजेश कुमार को 8 हजार रुपये आपस मे बटवारा किये 


क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने वाली पुलिस टीम को विरिष्ठ समाजसेवी व विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान ने प्रशंसा की और उपनिरीक्षक सुमीत कुमार श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके कार्य की सराहना की और कहा पुलिस अगर सतर्क है तो अपराधी खौफजदा और अवाम भयमुक्त 

फिरहाल वर्तमान उपनिरीक्षक सुमीत कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे है और आगे भी करते रहे ऐसा क्षेत्र की जनता उनसे अपेक्षा करती है

टिप्पणियाँ