जीजा साले ने मिलकर किया भट्ठा मजदूर का अपहरण, लूटे पचास हज़ार रुपए*

 *जीजा साले ने मिलकर किया भट्ठा मजदूर का अपहरण, लूटे पचास हज़ार रुपए*


सुभाष तिवारी लखनऊ

*चित्रकूट-* ईट भट्ठा मजदूर का अपहरण कर पचास हज़ार रुपए की हुई लूट l


पीड़ित मजदूर को दबंगो ने दस दिनों तक बनाए रखा बंधक l


भट्ठा मजदूर के नाम पर हुआ था एग्रीमेंट l


सिद्धि ब्रिक फ़ील्ड लडूवापुर कानपुर देहात के भट्ठा मालिक जगत कुमार ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी से किया था अपहरण l


जगत का जीजा सुधीर कुमार त्रिपाठी निवासी लूक लाइन चौराहा ने मजदूर का करवाया था अपहरण l


सुधीर कुमार त्रिपाठी मूल रूप से सुरसेन गांव का है निवासी l


जीजा साले ने मिलकर किया भट्ठा मजदूर का अपहरण, भट्ठा मजदूर के तोड़े हाथ पैर l


पीड़ित मजदूर के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से लगाई थी न्याय की गुहार l


आनन फानन में दबंगों ने अपहरण किए गए मजदूर को मरणासन्न हालत में कर्वी में छोड़ा l


पीड़ित ने राजापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दिया था प्रार्थना पत्र l


थाना राजापुर में पीड़ित की नहीं लिखी गई एफ आई आर l


पीड़ित मजदूर ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारियों को भेजा शिकायती पत्र, लेकिन आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही l


मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 में भी पीड़ित मजदूर ने दर्ज कराई थी शिकायत l


शासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते ज़िम्मेदार, न्याय के लिए पीड़ित रहा दर दर भटक l


रैपुरा थाना क्षेत्र के अगरहुडा गांव का रहने वाला है पीड़ित मजदूर l

टिप्पणियाँ