एमसीएचडे कार्यक्रम आयोजित

 एमसीएचडे कार्यक्रम आयोजित




सिरोही। उपखण्ड क्षेत्र सिरोही के गोल गांव में स्वास्थ्य विभाग व ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फोर मदर एंड चाइल्ड के एचडीबीएफएस प्रोजेक्ट के  संयुक्त तत्वावधान में आंगनबाड़ी केंद्र बी पर गुरुवार को एमसीएचडे पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया गया इस दौरान एएनएम प्रेम चौधरी द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीके लगाए गए। बच्चों व गर्भवती महिलाओं के वजन सहित स्वास्थ्य सम्बंधित अन्य जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुए दवा दी गई।एएनएम प्रेम चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी की सलाह दी गई उपस्थित महिला जिनके दो या दो से अधिक बच्चें है उन्हें नसबंदी के लिए कहा गया तथा टीकाकरण को आवश्यक बताते हुए समय-समय पर आवश्यक रूप से टीके लगाने के लिए महिलाओं को जानकारी दी। इसी प्रकार ममता संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी लुम्बाराम पारंगी द्वारा उपस्थित महिलाओ को परिवार नियोजन के बारे में बताया जिसमे पुरूष महिला नसबंदी कराने के लिए कहा गया साथ ही स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देते हुए ड़ेंगू बीमारी सहित विभिन्न मौसमी बीमारियों के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में बताया गया कि गंदगी से बीमारियां फैलती है। टीकाकरण के दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता विमला मीणा, आशा सहयोगिनी पुष्पा छिपा, कमला सेन साथिन केली देवी उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ