पिता ने सहारा छोड़ा प्रशासन ने थामा हाथ ’’

 वीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर उपखंड क्षेत्र लसाडिया 

उदयपुर लसाडिया 18.11.2021 गुरूवार। पिता ने सहारा छोड़ा प्रशासन ने थामा हाथ ’’प्रषा







सन गांवों के संग अभियान-2021’’ के तहत गुरूवार को लसाडिया उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय आंजनी में षिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी.पाटीदार, के सानिध्य में षिविर आयोजित हुआ। शिविर में प्रभारी ने के सामने एक वृद्धा गोरकी मीणा अपने दो पुत्रों के साथ अपनी व्यथा लेकर उपस्थित हुई शिविर प्रभारी पाटीदार अपने स्थान से उठकर वृद्धा के पास जाकर उनकी व्यथा सुनी ब्रदर ने बताया कि मेरा बेटा 8 वर्षों से लापता होकर पुत्र वधू 5 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी हैं इसको लेकर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने तहसीलदार को बुलाकर उक्त वृद्धा की वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रभारी प्रतिनिधि शत्रु धन चौबीसा को अवगत करा कर मौके पर ही विशेष श्रेणी में वृद्धा को लेकर पालनहार से जोड़ा गया और हाथों-हाथ पेंशन स्वीकृत की गई इस खुशी को लेकर वृद्धा भावुक होकर खुशी से आंसू छलक पड़े मौके पर प्रशासन के अधिकारी एवं सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की को लेकर8 वर्ष से लापता युवक के पुत्रों की जिम्मेदारी निभानी वाली वृद्ध दादी के परिवेदना पर विषेष केस मानते हुए हाथों-हाथ पालनहार पेंषन की स्वीकृति जारी कर लाभ दिया। ज्ञातव्य हो कि लापता व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से संतान को पालनहार का लाभ नहीं मिलने के बावजूद वृद्ध दादी दोनों पोतों की सार-संभाल कर रही थी। जिसे विषेष केस के तहत पालनहार का लाभ देने से दादी-पोतों को राहत मिली। षिविर में राजस्व विभाग में शुद्धिपत्र के 32, इन्द्राज दुरस्ती के7, नामान्तरण के 51, प्रतिलिपि के 43, राजकीय कार्यालय आवंटन के 8 परिवेदना, पंचायतीराज विभाग में पेंषन के आवेदन आये जिन्हें निस्तारित करते हुए लाभ दिया गया। कृषि विभाग द्वारा 8 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 8 फसल बीमा पोलिसी, एवं स्प्रे मषीन दी गई। चिकित्सा विभाग में 5 दिव्यांग प्रमाण-पत्र, 5 कोविड 0 से 5 वर्ष का टिकाकरण हुआ। षिविर में तहसीलदार लसाडियाडॉ आर सी वडेरा, विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल मीण, नायब तहसीलदार नारायणलाल सुथार, उपखंड कार्यालय की रीडर प्रकाश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि शत्रुघ्न चौबीसा आयुर्वेदिक विभाग के डॉक्टर अंजलि मीणा आयोजना विभाग से प्रकाश भट्ट शिक्षा विभाग से फूलचंद मीणा सहायक अभियंता राजेंद्र सांमरिया बाल विकास के सीडीपीओ सरोजिनी चिकित्सा विभाग के डॉक्टर चंद्रकांत परिवहन विभाग के प्रतिनिधि  दिनेश चंद्र प्रजापत पशुपालन के निख लेश मोदी पटवारी गौतम लाल मीणा भू अभिलेख देवीलाल 

सरपंच चन्दा मीणा, ग्राम विकास अधिकारी नन्दकिषोर नागदा सहित ब्लॉक स्तरीय समस्त अधिकारी कार्मिक ने सराहनीय सहयोग किया

टिप्पणियाँ