कार्यवाही कराइये ...नहीं तो हम लोग पहुँचे तो सभी घर फुकवा देगें..एक घर मुल्ला बचेगा नहीं..!''


सुभाष तिवारी लखनऊ


''कार्यवाही कराइये ...नहीं तो हम लोग पहुँचे तो सभी घर फुकवा देगें..एक घर मुल्ला बचेगा नहीं..!''



करणी सेना के मंडल अध्यक्ष ने दी थानेदार को धमकी।


प्रतापगढ़ में साप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश!


करणी सेना भारत के प्रयागराज मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह उर्फ दारा सिंह ने दी घरों को फूंकने की धमकी।


मोबाइल पर कोहड़ौर के थानेदार से कार्यवाही को लेकर बातचीत के दौरान गांव में पहुँचकर घरों को फूंक देने की धमकी।


दो दिन पहले  हुए मारपीट के मामले में करणी सेना के मंडल अध्यक्ष ने फोन कर दी धमकी। 


इलाके की  महिला से अवैध संबंध में मारपीट की करणी सेना का मंडल अध्यक्ष दे रहा हवाला।


धमकी का ऑडियो वायरल। 


कोहड़ौर थाना इलाके का मामला।

टिप्पणियाँ