लडकी की गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज।

 लडकी की गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज।


लसाडिया निवासी हीरालाल पिता सवराम लोहार ने लसाडिया थाने में अपनी पुत्री की गुमषुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राप्त जानकारी अनुसार हीरालाल लोहार ने बताया कि उसकी पुत्री द्रोपती दिनांक 9 नवम्बर 2021 मंगलवार को अपनी भुआ के यहां बलीचा जाने को कह कर घर से निकली जो वापस नहीं आई। हीरालाल ने अपने बहनोई को किसी कार्य के लिए फोन किया तो पता चला कि पुत्री द्रोपती बलीचा नहीं आई। परिजनों ने अपने नाते रिष्तेदारों से सम्पर्क किया परन्तु कही कोई सुराग नहीं लगा। द्रोपती के पास दो मोबाईल नम्बर थे दोनों बन्द आ रहे हैं। इस पर हीरालाल लोहार ने लसाडिया थाने में गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लडकी की तलाष की कार्यवाही जारी हे।

टिप्पणियाँ