प्रतापगढ़---
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रतापगढ़ में करोड़ो की डीएपी खाद घोटाले का मामला,
करोड़ो के घोटाले के मामले पीसीएफ के परिवाहन ठेकेदार की भूमिका संदिग्ध,
बिना टेंडर भौदरिया रोड लाइंस को मिला लाखो का परिवहन और लोडिंग का कार्य,
मानक दर किनार कर पीसीएफ के अफसरों ने अपने चहेते को दिया काम,
रायबरेली का सेटिंगबाज ठेकेदार प्रतापगढ़ के पीसीएफ में कर रहा बड़े पैमाने पर काम,
करोड़ो के घोटाले में ठेकेदार की अहम भूमिका की चर्चा,
प्रतापगढ़ में ठेकेदार का सहयोगी दिल्लू के जिम्मे है पूरे पीसीएफ में ट्रांसपोर्ट का जिम्मा,
गायब डीएपी बिना परिवहन ठेकेदार के मिली भगत से कैसे चली गयी गोदाम से बाहर,
पीसीएफ के अफसरों ने सिर्फ अब तक गोदाम प्रभारी पर ही दर्ज कराया है मुकदमा,
परिवहन ठेकेदार,स्टॉप,और अफसरों की मिलीभगत बिना आसान नही होगा 1055 मीट्रिक टन डीएपी का गबन करना,
डीएम के एक्शन के बाद पीसीएफ के घोटालेबाजो में दहसत का माहौल,
प्रतापगढ़ में हुए खाद घोटाले में कार्यवाई के जद में आएंगे पीसीएफ के कई घोटालेबाज,