वीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर उपखंड क्षेत्र लसाडिया उदयपुर।
गंगेश्वर महादेव मंदिर पर नवीन कलश एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम लसाडिया उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धामनिया के राजस्व गांव आंजना में स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर पर नवीन कलश एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा अध्यक्षता सरपंच धामनिया नेकी कार्यक्रम में संत प्रेम गिरी गिरी हीरा गिरी महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया गया कलश का देवली बाई प्रताप सिंह सरपंच धामनिया एवं ध्वजारोहण शभूडीपत्नी देवी लाल मीणा आंजना ने धर्म लाभ लिया गुरुवार शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जो सुबह तक चलता रहा इस कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी देवी लाल मीणा सरपंच प्रतिनिधि प्रताप सिंह मीणा घटा सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल मीणा। प्रताप सिंह मीणा वार्ड पंच लिंबा राम सहित ग्रामवासी गण मौजूद थे