आज जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगी विधायक मोना
सुभाष तिवारी लखनऊ
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना आज मंगलवार को दिन में एक बजे से ढाई बजे तक लालगंज स्थित कैप कार्यालय पर जन समस्याओं की सुनवाई करेंगी। विधायक मोना क्षेत्र के पितम्बर दुबे का पुरवा एवं पूरे भट्टाचार्य में भी अपरान्ह बेला में धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने दी है।