प्रशासन शहरों के संग मे पट्टों की धीमी प्रगति पर जिला कलक्टर ने जताई नाराजगी

 प्रशासन शहरों के संग मे पट्टों की धीमी प्रगति पर जिला कलक्टर ने जताई नाराजगी


अधिशाषी अधिकारियों को सख्त़ लहज़े में बोले - 

“सरकार व मुख्यमंत्री गरीबों के लिए संवेदनशील हैं, आप भी इन्हें पट्टा जारी करे, दुआ देंगे”

बगड़ ईओ को कम पट्टे जारी होने पर चार्जशीट देने के निर्देश

सुरेशसैनी

झुंझुनूं, 18 नवंबर। जिला कलक्टर उमरदीन खान प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपालिकाओं द्वारा पट्टे जारी करने में धीमी प्रगति को लेकर काफी सख्त़ नज़र आ रहे हैं। गुरुवार को इस संबंध में उन्होंने जिले की सभी नगरपालिकाओं  के अधिशाषी अधिकारियों की बैठक लेकर नाराजगी जताई। जिला कलक्टर ने अधिशाषी अधिकारियों से पट्टे के लिए प्राप्त आवेदन, निस्तारित आवेदन, अस्वीकृत आवेदनों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जिला कलक्टर यूडी खान ने कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे वितरित किए जाएं। उन्होंने गाड़िया लोहारों को पट्टा वितरित करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार व मुख्यमंत्री गरीबों के लिए संवेदनशील हैं, आप भी इन्हें पट्टा जारी करें। ये लोग आपको दुआ देंगे। बैठक में बगड़ नगरपालिका ईओ को पट्टे जारी करने के मामले में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर उन्होंने 17 सीसीए की चार्जशीट देने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि बगड़ में 2000 पट्टों के लक्ष्य के विरुद्ध 12 पट्टे ही जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण नगरपालिका क्षेत्र में आप पट्टा देने के लिए स्वतंत्र हैं। इससे पहले झुंझुनूं नगरपरिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने कहा कि 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में जोनल प्लान की बजाय मास्टर प्लान के अनुसार पट्टे जारी कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ