प्रतापगढ़*-:
सुभाष तिवारी लखनऊ
जिले में डीएपी खाद को लेकर हाहाकार
! ज्यादातर समितियों पर एक भी बोरी खाद न मिलने से नाराज किसानों का फूट सकता है गुस्सा !एआर कोऑपरेटिव से बात करने पर उन्होंने बताया की खाद आवंटित हो गई है वितरित होना बाकी है ! सूत्रों के अनुसार डीएपी खाद में हुआ है बड़ा घोटाला डीएपी खाद को ब्लैक में बेच दिया गया है और समिति के सचिवों पर दबाव बनाया जाता है वह अपने कोटे के अनुसार जारी डीडी नम्बर स्वीकार कर खारिज करें ! धनुहा, देवासा , पाण्डेय तारा, मकरा मनभवना, दरिया पुर, खूझीकला, देवनमऊ , आदि तमाम समितियों में आज तक डीएपी खाद नहीं पहुंच पाई है जहां एक तरफ किसान परेशान है वही अधिकारी तरह तरह की बहानेबाजी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे है ! यदि जिले में भण्डारण पूरा है तो ऐसी स्थिति क्यों कहीं सरकार को बदनाम करने की साज़िश तो नहीं