सुभाष तिवारी लखनऊ
बारा थाना क्षेत्र के गन्ने चौकी अंतर्गत बुधवार की रात में चोरों ने दो ट्रकों को निशाना बनाया और दोनों ट्रकों के चालकों के जेब काटकर पर्स लेकर भाग निकले । इन दिनों गन्ने क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ी है। तीन दिन पूर्व दो ट्रैक्टर की बैटरी तथा एक बाइक चुरा ले गये थे और दो ट्रकों के चालको से भी लूट की गई। स्थानीय पुलिस मामले पर कोई ध्यान नही
दे रही है। जिससे लोगो मे दहशत का माहौल ब्याप्त है। गन्ने में चोरों का बहुत आतंक हैं हर माह दो चार चोरियां होती रहती है ।