राजकीय बीडीके अस्पताल में कायाकल्प सर्टिफिकेशन हेतू पियर ड गाफिल

 राजकीय बीडीके अस्पताल में कायाकल्प सर्टिफिकेशन हेतू पियर ड गाफिल


झुंझुनूं।

पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में काया कायाकल्प का पियर एसेसमेंट किया गया।पियर असेसर डॉ प्रेम बजाज, डॉ राजेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह हेल्थ ने  अस्पताल के प्रत्येक ओपीडी/ वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा प्रत्येक सुविधा के लिए पाॅईंटस का अंकन किया गया।साईन बोर्ड, लैबोरेट्री की सुविधा,ब्ल्ड बैंक आदि का पूर्ण मूल्यांकन किया गया। इस दौरान पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, डॉ महिपाल सिंह,डॉ सपना झाझडिया,डॉ हरीश कौशिक डॉ जावेद अहमद,श्री  नरेंद्र कुमार एचसीटी, श्री किशन लाल टेलर नर्सिंग अधीक्षक, श्री ओमप्रकाश रैगर, सरिता, श्री भूपेंद्र कुमावत, श्री रामनिवास कुमावत आदि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि झुंझुनूं का राजकीय बीडीके अस्पताल पूर्व में भी कायाकल्प अवार्ड जीत चूका हैं।

पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने कि पियर असेसमेंट में पायी गयी खामियों को दुरस्त किया जायेगा।

टिप्पणियाँ