*रक्तदान जीवनदान टीम ने बूंदी ब्लड बैंक स्टाफ को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया
*
रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के कार्यकर्ता ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा, रक्तवीर शिवराज बैरागी, रक्तवीर सिद्धार्थ सिंह हाड़ा, रक्तवीर कन्हैया लाल मीणा, रक्तवीर आजाद जोशी, रक्तवीर अनिल सामरबा, रक्तवीर देवेश कलोसिया, रक्तवीर सुनील मीणा, रक्तवीर अनिल नंदपुरा, रक्तवीर हरिओम सामरबा, रक्तवीर हरमान सिंह मीणा, रक्तवीर सुरेश मीणा, रक्तवीर हेमराज मीणा, रक्तवीर दीपक प्रतिहार बूंदी ब्लड बैंक में पहुंच कर सभी स्टाफ का मान सम्मान कर रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी वाला प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर श्री डॉ. बाबूलाल मीणा मुख्य अतिथि रहे। टीम की ओर से प्रतीक चिन्ह ब्लड बैंक प्रभारी श्री डॉ. ऋषि कछवाहा, ब्लड बैंक इंचार्ज श्री रामदयाल शर्मा, श्री अरविंद त्रिवेदी, श्री गुरुप्रीत सिंह आनंद, श्री नारायण सिंह हाड़ा, श्री पूर्णानंद चित्तौड़ा, श्री मोजीलाल कुंभकार, श्री जाकिर हुसैन, श्री हबीब मंसूरी, श्रीमती तेजेंद्र कौर, श्रीमती विमला कांवर, सुश्री दिव्या शर्मा, सुश्री लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती स्नेह लता शर्मा, श्री जसवंत सिंह, श्री तेजमल बैरवा व रक्तवीर दीपक सेन, रक्तवीर शहाबुद्दीन, रक्तवीर रवि गौतम को रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लड बैंक में सम्मानित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने स्टाफ से मिलकर ब्लड बैंक में ब्लड संबंधित जानकारी को समझा। डॉक्टर साहब ने रक्तदान करने से होने वाले फायदों के बारे में समझाया और बताया कि प्रत्येक स्वस्थ नौजवान को एक साल में कम से कम तीन या चार बार रक्तदान करना चाहिए। टीम के कार्यकर्ता ब्लड बैंक स्टाफ से मिलकर बहुत खुश हुये। कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारी टीम रक्तदान करवा करके कई मरीजों की जान बचा रही है। और सभी कार्यकर्ता एक साल में कम से कम तीन या चार बार रक्तदान करते हैं।