मातृ वंदना योजना के तहत 35 लाभार्थियों के फार्म भरवाए गए

 चोमू शिविर में श्रीमान आलोक बेनीवाल विधायक शाहपुरा की उपस्थिति में सरपंच महोदय द्वारा श्रीमती तारा शर्मा महिला पर्यवेक्षक के माध्यम से हाथ नोदा ग्राम पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी के नौनिहालों को 30स्वेटर 0रजिस्टर  वितरित किए गए एवं शन प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 35 लाभार्थियों के फार्म भरवाए गए एवं


करेक्शन में आए छह फर्मों का निस्तारण किया गया इनमें वेदांता ग्रुप की पुष्पा जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला मुन्नी प्रेम जी एवं आशा सहयोगिनी अनीता हनसा आदि भी मौजूद रहीं जिन्होंने महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण करवाया एवं कोरोना के टीके भी लगाए

टिप्पणियाँ
Popular posts