सरकारी निर्माण कार्यों में रहे पूरी गुणवत्ता : वर्मा
जिला कलक्टर ने आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक के दिये निर्देश, कहा-प्रशासन गांवों के संग अभियान से जुड़े अपने कार्यों की करें मॉनिटरिंग
सुरेशसैनी
चूरू, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने सोमवार को बिजली, पानी सहित आवश्यक सेवाओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि जिले में चलने वाले विकास कार्यों तथा पेंचवर्क आदि की सूचना संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं एसडीएम से साझा करें। सरकारी निर्माण कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता सुनिश्चित करें। स्वीकृत निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर पूरे करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले के विकास से जुड़े कार्यों को लेकर उच्च स्तर पर सम्पर्क करें और देखें कि कोई भी विकास कार्य अनावश्यक लंबित न रहे।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेआर नायक से कहा कि टैंकर्स परिवहन का पेमेंट समय से करवाएं तथा जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखें। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता (प्रोजेक्ट) से सभी परियोजनाओं को समुचित गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता केके कस्वां से कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ढीले तार कसवाने, घरेलू कनेक्शन देने तथा विद्यालयों के ऊपर से जा रही लाइन हटवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर अपने अपने विभाग के कार्यों की निरंतर समीक्षा करें और सघन मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को इन शिविरों का लाभ मिले। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।