मुख्य सचिव निरंजन आर्य अचानक पहुंचे जाखल प्रशासन गांव के संग शिविर का किया औचक निरीक्षण

 मुख्य सचिव निरंजन आर्य अचानक पहुंचे जाखल 

प्रशासन गांव के संग शिविर का किया औचक निरीक्षण


शिविर में व्यवस्थाओं से दिखे संतुष्ट

झुंझुनूं, (सुरेशसैनी)23 अक्टूबर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य शनिवार को अचानक झुंझुनूं के नवलगढ़ पंचायत समिति के जाखल ग्राम पंचायत मे आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर में पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक आने पर भी बावजूद उन्हें कैंप में अच्छी व्यवस्था मिलने, कैंप में परिवादियों के कार्य निस्तारण को लेकर संतुष्ट दिखे। उन्होंने शिविर के सुचारु संचालन के लिए स्थानीय विधायक राजकुमार शर्मा की भी तारीफ की। कैंप में निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग के डेस्क पर निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ को और मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। सहकारिता विभाग की डेस्क पर कर्मचारियों ने उन्हें ग्राम सेवा सहकारी समिति के गोदाम नहीं होने की समस्या बताई, जिस पर उन्होंने जिला कलक्टर उमरदीन खान और स्थानीय सरपंच को गोदाम के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव आर्य को जब यह जानकारी मिली की ग्राम पंचायत क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत कार्य आदेश जारी होने के बाद भी कार्य शुरु नहीं हुआ तो उन्होंने तुरंत जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बात कर कार्य शुरु करवाने के निर्देश दिए। उन्होने खाद्य सुरक्षा योजना की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। 

कृषि भूमि में बसी कॉलोनियों में पट्टे नहीं मिलने की समस्या पर उन्होंने जिला कलक्टर यूडी खान को निर्देशित किया कि आगे के शिविरों में इस तरह की दिक्कत नहीं आए, इसके लिए इस तरह की कॉलोनियों की सूची बनाकर उपखंड अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरणों का निस्तारण करें। इस दौरान उनके साथ राजस्व विभाग के प्रिंसिपल सैक्रेटरी आनंद कुमार भी साथ रहे। उन्होंने कार्यक्रम में पट्टे भी वितरित किए।

टिप्पणियाँ
Popular posts