नगर परिषद की सभा में भिड़े कांग्रेसी पार्षद:कमिश्नर की टेबल पर फेंकी फाइल, चैंबर में ही जमकर किया हंगामा

 नगर परिषद की सभा में भिड़े कांग्रेसी पार्षद:कमिश्नर की टेबल पर फेंकी फाइल, चैंबर में ही जमकर किया हंगामा


झुंझुनूं

नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में हुआ हंगामा। 

नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में हुआ हंगामा।

सुरेशसैनी

झुंझुनू नगर परिषद में साधारण सभा की बैठक मंगलवार को हंगामेदार रही। कांग्रेस के पार्षद ही आपस में उलझते नजर आए। बैठक शुरू होते ही नगर परिषद में अपने कामों को लेकर पार्षद आपस में झगड़ने लगे। जमकर हंगामा किया। पार्षदों में झगड़े की नौबत मारपीट तक पहुंचने ही वाली थी कि वरिष्ठ पार्षदों ने बीच बचाव किया। आपस में समझा-बुझाकर मामला शांत किया। बैठक में हंगामे के दौरान सभापति नगमा बानो और नगर परिषद कमिश्नर अनीता खीचड़ मौजूद रही।


नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद पर मनमानी से पट्टे वितरण करने का आरोप लगाया। हंगामा करने लगे। वरिष्ठ पार्षदों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। बैठक के बाद नगर परिषद कमिश्नर अनीता खीचड़ के चैम्बर में बीजेपी पार्षद बुधराम सैनी ने जमकर हंगामा किया। पार्षद ने फाइल को कमिश्नर की टेबल पर फेंका तो कमिश्नर को गुस्सा आ गया। गुस्से में कमिश्नर अनिता खीचड़ ने पार्षद को फटकारते हुए कहा कि मैं सरकारी अधिकारी हूं इस तरह की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करूंगी।

टिप्पणियाँ