सिद्धार्थ-शहनाज के आखिरी गाने का नाम बदला, नाराज हुए फैंस...*_सिद्धार्थ-शहनाज के आखिरी गाने का नाम बदला, नाराज हुए फैंस...*_
सुभाष तिवारी लखनऊ
_*🎥सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके चाहनेवालों का दिल टूट गया था। निधन के कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ अपने आगामी प्रोजेक्ट का प्रमोशन कर रहे थे। सिद्धार्थ और उनकी खास दोस्त शहनाज गिल एक डांस नंबर पर काम कर रहे थे, जो सिद्धार्थ की मौजूदगी में रिलीज नहीं हो पाया था। अब निर्माता इस गाने का टाइटल बदलकर रिलीज करने की तैयारी में हैं, जो फैंस को रास नहीं आ रहा है।*_