झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन:केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, बोल- जो ोूओओओइःभी ट्रेन आएगी रोका जाएगा
झुंझुनूं (सुरेशसैनी)संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के तहत किसानों ने झुंझुनू में भी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया।संयुक्त किसान मोर्चा ने सुबह नियमित ट्रेन ना होने के कारण रेल रोकने का प्रदर्शन कार्यक्रम नहीं किया गया।संयुक्त किसान मोर्चा ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जो भी ट्रेन आयेगी उसे रोका जाएगा।इस दौरान जीआरपी पुलिस भारी जाब्ते के साथ मौजूद रही।
प्रदर्शनकारी किसानों ने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मामले में भाजपा सरकार अपने मंत्रियों को बचाने में लगी है।भाजपा को किसानों की चिंता नहीं है ।उन्होने कहा कि अगर केंद्र सरकार को किसानों की चिंता होती तो अब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो जाती और मंत्री पद से बर्खास्त किया जाता। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समय रहते राज्य मंत्री और उसके बेटे खिलाफ जल्द कठोर कार्रवाई और दोषियों को तुरंत सजा नहीं दी गई तो देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा।