अनुज झा ने अयोध्या में अपनी तैनाती के दौरान अपने गृह जनपद (बिहार-मधुबनी) के आस पास के रहने वाले तमाम लोगों व अपने सगे-सम्बन्धियों के नाम से अयोध्या में करोड़ों की जामीनों की ख़रीद फ़रोख़्त करवाई


सुभाष तिवारी लखनऊ

*अनुज झा ने अयोध्या में अपनी तैनाती के दौरान अपने गृह जनपद (बिहार-मधुबनी) के आस पास के रहने वाले तमाम लोगों व अपने सगे-सम्बन्धियों के नाम से अयोध्या में करोड़ों की जामीनों की ख़रीद फ़रोख़्त करवाई


। इस तरह की कई शिकायतें अयोध्या के नेता और साधू संतों ने साक्ष्य समेत मुख्यमंत्री से की , कि जब से मूल रूप से बिहार के रहने वाले IAS अफ़सर अनुज झा को अयोध्या में तैनात किया गया था तब से अयोध्या में बिहार के निवासी कई लोगों द्वारा तमाम क़ीमती ज़मीने ख़रीदी गयी ऐसे ही एक प्रकरण में बिहार के भागलपुर ज़िले के निवासी संगम झा पुत्र स्व. बुद्धिनाथ झा द्वारा ख़रीदी गई जो कि अनुज झा की तैनाती के बाद ही ख़रीदी गई। संगम झा अनुज झा के ख़ास रिश्तेदार हैं ऐसी तमाम शिकायतों के मद्देनज़र दीपोत्सव से ठीक पहले अनुज झा को मुख्यमंत्री ने अयोध्या से हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया है*

टिप्पणियाँ
Popular posts