ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पोस्टर का विमोचन
जिला कलक्टर ने अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की
झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बुधवार को जिले में आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेल के पोस्टर का विमोचन किया। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि इन खेलों में भाग लेने के लिए अब तक 50000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। जिला कलक्टर ने इस मौके पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर इन खेलों में भाग लेने की अपील भी की। जिला कलेक्टर यूडी खान ने इस दौरान 1 नवंबर से कश्मीर से कन्याकुमारी तक पर्यावरण जागरूकता का संदेश लेकर साइकिल यात्रा शुरू कर रहे साइकिलिस्ट जैरी चौधरी को भी शुभकामनाएं दी।