अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जिला पंचायत सभागार में आगामी त्योहार के मद्देनजर विभिन्न कमेटीयों व समितियों के पदाधिकारीगण के साथ की गई बैठक

 *अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जिला पंचायत सभागार में आगामी त्योहार के मद्देनजर विभिन्न कमेटीयों व समितियों के पदाधिकारीगण के साथ की गई बैठक


*

सुभाष तिवारी लखनऊ

*मिर्जापुर* गुरुवार को अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जिला पंचायत सभागार में आगामी त्योहार दुर्गा पूजा, दशहरा, भरत मिलाप, बरावफात के मद्देनजर विभिन्न कमेटीयों एवं समितियों के पदाधिकारीगण के साथ बैठक आहुत की गई । उक्त बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों को त्योहार मनाने की अपील की गई । बैठक में उपस्थित पदाcधिकारीगण को निर्देश दिया गया कि मूर्ति विसर्जन, बरावफात, भरत मिलाप में डीजे नहीं बजाएंगे तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार को सकुशल मनायेंगे । इस दौरान उपस्थित पदाधिकारीगण द्वारा सहमति के साथ ही उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए त्योहार को सकुशल मनाने की स्वीकृति दी गई ।

उक्त बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा सहित विभिन्न समितियों एवं कमेटीयो के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts