*प्रयागराज -डेंगू का कहर, एक सप्ताह में ले ली दो जिंदगी*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*हनुमानगंज:-* कोरोना के दंश से भयभीत ग्रामीणों के लिए डेंगू भी कम नहीं है एक ही परिवार के दो बच्चियों को एक सप्ताह में लील लिया मामला विकास खण्ड बहादुरपुर के दलापुर गाँव का
विकास खण्ड बहादुरपुर के दलापुर गाँव के डिहवा मजरे के निवासी राजेश कुमार भारतीया की पुत्री निष्ठा उम्र 5-वर्ष की तबियत पिछले सप्ताह सात तारीख को बिगडी, परिवार के लोग उसे लेकर निजी चिकित्सालय ले गये उपचार के दौरान दूसरे दिन निष्ठा की मौत हो गयी निष्ठा की मौत के दो दिन बाद परिवार के तीरथ लाल की पुत्री मंजली भारतीया उम्र 14-वर्ष की हालत बुखार से बिगड़ने लगी जिसे परिजनों ने झूंसी स्थित एक चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ उसकी भी उपचार के दौरान शनिवार की शाम मौत हो गयी एक ही परिवार में लगातार हुई दो मौतों से जहाँ परिवार के सदस्य सदमे में है वहीं पूरे गाँव में हडकंप मचा है।