यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का इशारा, दोनों पार्टियों में फिर से चल रही है बातचीत

 प्रयागराज 

सुभाष तिवारी लखनऊ


यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी गठबंधन में वापसी की चर्चाओं का मामला


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का इशारा, दोनों पार्टियों में फिर से चल रही है बातचीत



केशव मौर्य ने कहा -  राजनीतिक लोगों में राजनीति पर चर्चा होती ही रहती है


इस बारे में हो रही बातों का जब कोई सार्थक परिणाम आएगा तो उसकी जानकारी मीडिया को दे दी जाएगी


बीजेपी और राजभर में बातचीत की चर्चाओं को लेकर केशव मौर्य ने नहीं किया इंकार


जयंत चौधरी की आर एल डी को भी बीजेपी गठबंधन में शामिल होने का न्योता देने पर केशव मौर्या ने कहा 


हम लोग न्यौता बांटने का कोई कार्यक्रम नहीं चला रहे हैं 


उनके मुताबिक, जिस भी नेता या पार्टी को बीजेपी गठबंधन में शामिल होना हो वह हमारे नेतृत्व से बात करता है अपनी इच्छा जताता है 


इसके बाद ही कोर टीम आगे के लिए कोई फैसला करती है 


अभी तक ना तो आरएलडी की तरफ से कोई प्रस्ताव आया है और ना ही बीजेपी ने जयंत चौधरी को कोई न्योता दिया है


पार्टी की कोर टीम को भी और खुद उन्हें भी आरएलडी के बीजेपी गठबंधन में आने की इच्छा जताने की कोई जानकारी नहीं है 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में एबीपी न्यूज़ से की गई बातचीत में दी जानकारी

टिप्पणियाँ
Popular posts