*विधान सभा चुनाव में 40 % टिकट महिलाओं को देने का निर्णय - प्रियंका*
सुभाष तिवारी लखनऊ
◆ महिलाओं की भागीदारी उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी
◆ ये निर्णय आम महिलाओं के लिए है, यह निर्णय प्रयागराज की पारो के लिए है
◆ यह निर्णय चंदौली की बेटी केलिए है
◆ ये निर्णय उन्नाव की बेटी के लिए है
◆ ये निर्णय रमेश चन्द्र की बेटी के लिए है
◆ ये निर्णय लखनऊ की एक वाल्मीकि लड़की के लिए है
◆ ये निर्णय सोनभद्र की महिला किस्मत के लिए है, ये निर्णय उत्तर प्रदेश की हर एक महिला के लिए है, जो बदलाव चाहती हैं
- हमने आवेदन पत्र मांगे हैं
ये अगले महीने की 15 तारीख तक खुला है
- महिलाओं के लिए आवाहन है कि आओ आगे आओ - प्रियंका