रक्तदान जीवनदान टीम के रक्तवीर इमरान चीता ने मरीज कविता बैरवा के लिए किया रक्तदान*

 *रक्तदान जीवनदान टीम के रक्तवीर इमरान चीता ने मरीज कविता बैरवा के लिए किया रक्तदान* 


रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी संयोजक ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर और रक्तवीर शिवराज बैरागी के सहयोग से कागदी देवरा के रक्तवीर इमरान चीता ने आज पहली बार रक्तदान कर दिया जीवनदान। सामान्य चिकित्सालय बूंदी के लेबर वार्ड में गांव आमली की मरीज कविता बैरवा को ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने की सूचना प्रदीप मीणा ने रामलक्ष्मण मीणा को दी और बताया कि मैंने और मरीज के पति दिनेश कुमार बेरवा ने 2 महीने पहले रक्तदान किया है और अभी रक्तदान करने वाला कोई नहीं है मरीज को ब्लड की सख्त जरूरत है मदद के लिए शिवराज बैरागी के एक कॉल पर इमरान अपनी मिस्त्री की दुकान से काम को छोड़कर मरीज की जान बचाने के लिए बूंदी ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्तदान किया और मरीज के पति दिनेश बेरवा को ब्लड देकर मरीज के लगाने के लिए भेज दिया गया। इमरान ने बताया कि आज मैं रक्तदान करके बहुत खुश हूं और रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के साथ जुड़कर स्थाई रक्तवीर के रूप में मरीजों की सेवा करता रहूंगा। जब भी मुझे तीन महीने के बाद में मौका मिलेगा हर बार रक्तदान करता रहूंगा।

टीम के रक्तवीर हेमराज मीणा अध्यक्ष, अनिल मीणा नंदपुरा, सिद्धार्थ सिंह हाड़ा, हरिओम मीणा समरबा, देवेश कलोसिया, अनिल मीणा समरबा, रामराज मीणा गोंगपुरा, रवि शर्मा, आजाद जोशी, कन्हैया लाल मीणा ने मरीज की जान बचाने पर इमरान को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ