जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन की
कोटा जिले की कार्यकारिणी की सत्र 2020-21 की कार्यकारिणी अंतिम मीटिंग , आज दिनांक 14/08/2021को एडवाकेट अनिल कुमार गालव आजाद के निवास स्थान 1-G-30 महावीर नगर विस्तार योजना कोटा में आयोजित की गई , जिसमे सत्र 2020-21 की नई और अत्यंत प्रभावी कार्यकारिणी के लिए जिला स्तर की सदस्यो का चयन किया गया , जिनके चुनाव के माध्यम से आगामी दिनांक 29/08/2021 को होने वाली सत्र 2021-22 की प्रथम मीटिंग में नई सशक्त जिला कार्यकारिणी का चुनाव के माध्यम से पदार्पण किया जाना निर्धारीत किया गया है ।
मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय देव प्रकाश मीणा साहब ने की , ओर एडवोकेट अनिल कुमार गालव आजाद साहब द्वारा आदरणीय देवेंद्र मीणा एडवोकेट साहब (राष्ट्रीय विधिक सकाहकार) के निर्देशन में किया गया, मीटिंग में सदस्यो की संख्या इतनी अधिक रही की पूरे हॉल में बैठने के बावजूद आधे क्रान्तिकारी सेवको द्वारा सेवा भाव दर्शाते हुए बाहर खड़े रहकर भी सभा ज्वाइन की