जन सेवा क्रांति मिसन रास्ट्रीय सघठन की मीटिंग 11 को
सघठन के प्रदेश महासचिव लक्की गोयल ने बताया कि ये मीटिंग रास्ट्रीय कार्यकारणी की उपस्थिति में होगी इस मीटिंग में नये पद्धधिकारियो की नियुक्ति की जायेगी साथ ही स्टार प्रचारक संगीता जी पोरवाल का स्वागत सम्मान किया जायेगा और सघठन द्वारा आगे किये जाने वाले समाज सेवा के प्रोग्राम के बारे में विस्तृत चर्चा की जायेगी लक्की गोयल ने संभागीय उपाध्यक्ष हेमंत सुमन से चर्चा कर रास्ट्रीय कार्यकारणी को मीटिंग में आने की विनती की साथ ही साथ ही प्रदेश व जिले की पूरी कार्यकारणी को आने को बोला इस मीटिंग में ही नये जुड़े सदस्यों को पद पर नियुक्ति भी की जायेगी