बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो
घर पर रहकर पेंटिंग बनाकर बच्चे दे रहे जागरूकता का संदेश
कोरोना विकराल होकर तांडव नृत्य कर रहा है थमने का नाम नहीं ले रहा है इस महामारी और संक्रमण की चैन तोड़ना जन जन का कर्त्तव्य और मानव धर्म है जहां सरकार और शासन प्रशासन पुलिस सहित चिकित्सा विभाग की हीरो अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए अपनी सेवाए जन सुरक्षा में दे रहे हैं वहिं क्रीयेटीव बच्चे घर पर रहकर पेंटिंग और कार्टून बनाकर घर में सुरक्षित रहने,मास्क लगाने सहित कोरोना चैन तोड़ने के लिए जागरुकता का संदेश दे रहे हैं मोहकमपुरा कस्बे में विद्यानिकेतन स्कुल की कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली बालिका निवेदिता ने भी आमजन से लाकडाउन में घर रहकर कोरोनावायरस संक्रमण की चैन तोड़ने की अपील कर कार्टून के माध्यम से अपने भाव अभिव्यक्त किए।
फोटो मोहकमपुरा में घर पर रहकर कोरोना संक्रमण चैन तोड़ने संबंधी पेंटिंग कार्टून बनाकर जागरुकता संदेश देती बालिका निवेदिता