बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा
जन संकल्प पछवाडे के नियम कुशलगढ़ में हवा
नियम कायदे ताक में रखकर गुजरात ले जा रही निजि बसे तो संक्रमण बढ़ने का खतरा
पूरा विश्व,भारत देश, राजस्थान प्रदेश,वागड़ सहित बांसवाड़ा जिला और एमपी गुजरात सीमावर्ती कुशलगढ़ नान कमांड इलाका कोविड -19 दूसरी लहर महामारी के विकराल रूप से गुजर रहा है केंद्र और राज्य सरकारें संक्रमण की चैन तोड़ने नित नवीन एडवायजरी और आदेश आ रहे हैं शासन प्रशासन चिकित्सा विभाग और फंर्ट वर्कर्स कोशिश में अपनी जान जोखिम में डालकर मानव सुरक्षा निमित्त अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन जिले के सबसे अधिक नान कमांड इलाके कुशलगढ़,सज्जनगढ़ और विशेषकर घाटा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत और गांवों से एक जिले से दूसरे जिले में जाने की पाबंदी के बावजूद लोगों का अन्य राज्यों में पलायन सैंकड़ों की तादात में एडवायजरी को ताक में रखकर हो रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण फैलने का भारी अंदेशा है कहने को ट्रैवल्स सहित निजि बसे बंद है इसके बावजूद कुशलगढ़ क्षेत्र से प्रतिदिन सैंकडो की तादात में लोग बसों के माध्यम से गुजरात शहर में मजदूरी करने जा रहे हैं बिना किसी जांच और पड़ताल या पूछताछ के जो कि महामारी में गंभीर विषय है जिसकी पुष्टि बुधवार को जनतंत्र की आवाज में मिली जानकारी और सूत्रों से खबर मिली की पाटन थाना इलाके के छोटी सरवा से गुजरात के सूरत सहित अन्य शहरों तक जाने वाली दो निति बसों का संचालन कौविड गाइडलाइन को दरकिनार कर किराया कमाने के चक्कर में किया जाकर आम लोगों की जान संक्रमण और महामारी में जोखिम में डालकर लाने ले जाने का सफर करवाया जा रहा है जो कि दोनों बसे तड़के पांच बजे करीब गुजरात से क्षेत्र में श्रमिक और सवारियां बिना किसी जांच और नियम के लेकर आती है और उससे दूगुनी सवारियां प्रतिदिन बस भरकर ले जा रही है बुधवार को जनतंत्र की आवाज प्रतिनिधि के गुजरने पर मोहकमपुरा बस स्टैंड ,सातलिया,बावलियापाडा रुपगढ फंटा,खाटलीमहुडी और घाटा चौराहे से पचास से अधिक विभिन्न गांवों के लोग इन निजी बसों में गुजरात मजदूरी करने जाने बस का इंतजार करते मिले जहां जानकारी चाहने पर लोग बोलने से कतराए इतने में दोनों निजी बसें छोटी सरवा से चलकर आई और सभी लोगों को इन सभी स्थानों से बस मे बिठाया तथा क्षेत्र से पौने आठ बजे खचाखच भरकर कुशलगढ़ की और गुजरात जाने निकल गयी इस गंभीर और लापरवाही भरे विषय को कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार को भी फोटो और जानकारी के साथ अवगत कराया जिन्होने कारवाई का भरोसा दिया लेकिन आपको अवगत करा दे कि जब एक जिले से दूसरे जिले में जाना भी बिल्कुल प्रतिबंध है आखिर कुशलगढ़ में निजी बस मालिक किसकी शह पर महामारी में भी थोड़े से किराए के चक्कर में आमजन की जान जोखिम में डालने से चोरी छुपे बाज नहीं आ रहे हैं वहि इस बड़े मामले में पुलिस, यातायात और शासन प्रशासन भी अब तक मूकदर्शक बना है जबकि जन सुरक्षा पछवाडे से लेकर जन संकल्प पछवाडे में गुजरात को जाने वाली निजी बसें सड़कों पर सरपट दौड़ रही है जो कहीं ना कहीं आने वाले समय में विशेषकर कोरोना महामारी में घातक साबित हो सकती है जिसमें कोई अतिशयोक्ति नजर नहीं आती है।
फोटो कुशलगढ़ उपखंड के पाटन क्षेत्र में गुजरात जाने वाली बस के इंतजार में सामान लेकर बैठे ग्रामीण
क्षेत्र से सवारियां भरकर गुजरात को प्रतिदिन जाने वाली निजी ट्रावेल्स दोनों बस