खांसी नजला का उपचार वैद्य बाबूलाल शर्मा

 *खांसी आती हो चाहे सूखी ही** हो, जुकाम हो, नजला हो तो उपाय* :- *10 इंच का गिलोय का डंठल ले*

ऊपर की परत हटाए

छोटे टुकड़ों में काटकर *2 गिलास पानी में रात को भिगो दें*

सुबह एक छोटा टुकड़ा अदरक , 5 तुलसी पत्र , 5 कालीमिर्च *बदन दर्द भी हो तो मुलहटी* *3 ग्राम* डालकर काढ़ा बना ले।

*2 गिलास पानी जब आधा गिलास पानी हो जाए* तब छानकर पीने लायक होने पर पीओ। सुबह सुबह ही खाली पेट। 

उसके बाद एक घंटे तक कुछ भी नहीं खाएं। 

दोपहर को हल्का भोजन करें। भोजन के बाद अदरक के रस को शहद के साथ चाट लें। 

कब्ज नहीं होने देवें। 

स्वास्थ्य रक्षा सेवा समिति का कुशल वैद्यों के द्वारा तैयार च्यवनप्राश एक चम्मच सुबह व रात को चाट ले। 

एक माह तक प्रयोग से सूखी खांसी एकदम ठीक हो जायेगी। 

पुराना जुकाम, छींक वाली एलर्जी सब ठीक हो जाता है। 

*वैद्य पंडित बाबूलाल शर्मा*


टिप्पणियाँ
Popular posts