छोटी सरवा और मोहकमपुरा में चिकित्सा विभाग की टीम ने ली रेंडम सेंपलिंग

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

छोटी सरवा और मोहकमपुरा में चिकित्सा विभाग की टीम ने ली रेंडम सेंपलिंग 


गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार ले रही सेंपलिंग 

कोरोनावायरस संक्रमण तांडव नृत्य कर रहा है लगातार संक्रमित की संख्या के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में कुशलगढ नगर के अलावा देहात में संक्रमण फैलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम एंबुलेंस के माध्यम में बंधी बस्ती और कस्बा क्षेत्र में लगातार रेंडम सेंपलिंग ली जा रही है जहां सोमवार को छोटी सरवा में टीम ने बाजार में सेंपल लिए वहि मंगलवार को टीम ने मोहकमपुरा कस्बे में पहुंचकर रेंडम सेंपलिंग ली इस दौरान टीम में मेल नर्स प्रथम सुभाष रावत,चेतनलाल हाडा,लैब टैक्नीशियन अभिषेक पंचाल, राहुल मच्चल , मोहकमपुरा पीएचसी से मेल नर्स कल्याण सिंह सिसौदिया,राहुल मच्चल आदि मौजूद रहे वहिं पाटन थाना से कांस्टेबल सोहनलाल भी मौजूद रहे।

फोटो मोहकमपुरा बस स्टैंड चौराहे पर रेंडम सेंपलिंग लेती चिकित्सा विभाग की टीम

टिप्पणियाँ
Popular posts